बुधवार, जुलाई 2, 2025

जोबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मेरी माटी-मेरा देश, सुधा का संवर्धन-वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम के तहत फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने नीम, तुलसी, करंज, आम, जामुन और कटहल जैसे पौधों को लगाने के साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार थवाईत ने छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक संसाधनों के प्रति सजग रहने की महत्वपूर्ण बात कही।

महाविद्यालय के वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक एवं क्रीड़ा समन्वयक वासुदेव प्रसाद पटेल ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश थीम पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों के ध्यानाकर्षण के लिए इस पौधारोपण के साथ शिक्षा के विभिन्न आयामों का समन्वय किया गया है। जिसमें भ्रमण, खेल, भाषण, नारे और स्लोगन आदि के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्व को सम्मिलित कर विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। जिससे प्राकृतिक संसाधनों का सही तरीके से संरक्षण किया जा सके। इस दौरान सहा.प्राध्यापक एवं रेडक्रॉस नोडल अधिकारी योगेंद्र कुमार राठिया तथा आई.क्यू.ए.सी.समन्वयक डॉ.श्रीमती ज्ञानमणी एक्का के मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्याता राहुल राठौर, रितेश राठौर और सुश्री रेवती राठिया का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

इमरजेंसी में संघ का सरेंडर? लेखक का दावा- माफीनामों से भर गया था जेल का कनस्तर, डर से बंद हो गई थी शाखा

अथ संघ सरेंडर गाथा: आंखों देखा इमरजेंसी अध्याय संघ के संग सरेंडर की संलग्नता सनातन है, इतनी सतत और सुदीर्घ है...

More Articles Like This