रायगढ़ (आदिनिवासी)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में अवैध शराब के विक्रय, परिवहन, भण्डारण पर नियंत्रण हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री संतोष कुमार नारंग ने कार्यवाही करते हुए 14.250 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त किया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध मदिरा की सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने छाल के ग्राम बहेरामार निवासी-जगदीश प्रसाद बेहरा की रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी करने पर मध्यप्रदेश प्रांत की 14.250 लीटर अवैध विदेशी मदिरा पायी गयी। जिसे जप्ती करते हुए आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया एवं जेल दाखिला की कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर आबकारी मुख्य आरक्षक रामेश्वर राठिया, आरक्षक दिनेश्वर सिंग कवर, मोहन लाल चौहान उपस्थित रहे।