शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

आईपीएस उदय किरण ने कोरबा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के पुलिस अधीक्षक आईपीएस यू उदय किरण ने कल शुक्रवार को कोरबा जिले का बतौर प्रभारी पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ में बतौर पुलिस अधीक्षक बैठक भी ली है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के 20 अक्टूबर तक अवकाश में होने के चलते उनकी अनुपस्थिति में राज्य शासन के आदेश पर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षक कोरबा का अतिरिक्त प्रभार उदय किरण को सौंपा है। जिले में

इससे पहले भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके उदय किरण के कोरबा में प्रभारी पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिला पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

आम आदमी की समस्याओं को गौर से सुनने एवं गंभीरता के साथ उनका निराकरण करने की अपने इस स्वभाव की वजह से वे कोरबा जिले में पहले से ही काफी मशहूर रहे हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बस्तर बाढ़ त्रासदी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए सख्त निर्देश – हर पीड़ित तक पहुँचे राहत, प्रशासन चौकन्ना रहे

रायपुर/बस्तर  (आदिनिवासी) | बस्तर संभाग में हाल की भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की पीड़ा को कम करने के...

More Articles Like This