केलो डेम में नगर सेना ने की मॉकड्रिल, बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी
रायगढ़ (आदिनिवासी)। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशन में मानसून 2024 के दौरान प्राकृतिक आपदा से बचाव और राहत व्यवस्था के तहत बाढ़ आपदा से निपटने हेतु एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉकड्रिल आज प्रातः 7 बजे केलो डेम, लाखा, रायगढ़ में आयोजित हुई। नगर सेना रायगढ़ की टीम के लगभग 30 जवानों ने मोटर बोट टेस्ट ड्राइव के माध्यम से बाढ़ आपदा से निपटने के लिए डेमो प्रस्तुत किया।
इस प्रारंभिक अभ्यास के दौरान बाढ़ की स्थिति बनने पर सबसे पहले क्या कदम उठाने चाहिए, इसकी जानकारी दी गई। मॉकड्रिल में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और जनसामान्य को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, सुरक्षा के नियमों और आपदा के समय दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस मॉकड्रिल में बाढ़-आपदा और राहत व्यवस्था के जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ ब्लासियुस कुजूर, जिला सेनानी नगर सेना लोमस कुमार मिरी, तहसीलदार रायगढ़ सुरेश कुमार होता, पीसीवी नगर सेना के राजस्व निरीक्षक और पटवारी, जेएसपीएल प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारी रमेश कुमार तथा नगर सेना बाढ़ बचाव दल के जवान उपस्थित रहे।