बुधवार, जुलाई 2, 2025

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी: अन्य राज्यों के अवैध धान के आवक को रोकने के निर्देश

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर सौरभ कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में सुचारू रूप से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन करने, धान खरीदी की अवधि में अन्य राज्यों के अवैध धान के आवक को रोकने एवं अवांछित व्यक्तियों द्वारा पंजीकृत किसान के धान के रकबे में अवैध धान खपाने/बेचने के प्रयास को रोकने हेतु अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में निगरानी दल का गठन कर विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की हैं।
जिसके अंतर्गत अनुविभाग कोरबा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा मोबाईल नम्बर 9479059150, तहसीलदार श्री मनीष देव साहू 9753056999, सहायक खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी 9752902661,,खाद्य निरीक्षक करतला श्रीमती उर्मिला गुप्ता 7869990067, सहायक ग्रेड-3 कृषि मंडी कार्यालय कटघोरा श्री राजेश झारिया 9179721881 की ड्युटी लगाई गई है।
इसी प्रकार कटघोरा अनुभाग हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा सुश्री रिचा सिंह मोबाइल नम्बर 8889521806, तहसीलदार कटघोरा श्री भूषण सिंह मंडावी 9993952669, तहसीलदार दीपका श्री विनय देवांगन 78793895, खाद्य निरीक्षक कटघोरा श्री मुकेश कुमार अग्रवाल 9827891097, मंडी सचिव कटघोरा श्री मदन यादव 9179721881 की ड्यूटी लगाई गई है। अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी-उपरोड़ा श्री हरीशंकर पैकरा मोबाईल नम्बर 8889590284, तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा श्री किशोर कुमार शर्मा 9340602771, तहसीलदार पसान श्री लीलाधर ध्रुव 8770439283, सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ीउपरोड़ा सुश्री सरोज उरेती 7974416084, मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा श्री दिनेश पैकरा 9691594069 की ड्यूटी लगाई गई हैं।
अनुविभाग पाली हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली सुश्री रूचि शार्दुल मोबाईल नम्बर 9752903272, तहसीलदार पाली सूर्यप्रकाश केशकर 7805889095, तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु पैकरा 8319170944, खाद्य निरीक्षक पाली सुरेन्द्र कुमार लांझी 8871113284, मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा आकाश भारद्वाज 8839080640 की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

इमरजेंसी में संघ का सरेंडर? लेखक का दावा- माफीनामों से भर गया था जेल का कनस्तर, डर से बंद हो गई थी शाखा

अथ संघ सरेंडर गाथा: आंखों देखा इमरजेंसी अध्याय संघ के संग सरेंडर की संलग्नता सनातन है, इतनी सतत और सुदीर्घ है...

More Articles Like This