“कलेक्टर ने नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश”
कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत ने उरगा सेमीपाली में स्थित “डोम नाला” का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने “हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी” में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान और आसपास के गाँवों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डोम नाला में एक “एनीकट” (Anicut) के निर्माण की संभावना का जायजा लिया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने पीएचई, सिंचाई विभाग और हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने एनीकट निर्माण के लाभों और जल संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नाले के आसपास सब्जी उत्पादन करने वाले छोटे किसानों के हितों का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए और एनीकट बनने के बाद सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
एनीकट के निर्माण से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को निस्तारी (drainage) की सुविधा मिलेगी, आसपास के जल स्रोतों का स्तर बढ़ेगा और किसानों को अपने पंपों के माध्यम से सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों में:
– हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता योगेश पटेल,
– सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता एस. एल. द्विवेदी,
– पीएचई के कार्यपालन अभियंता रमन कुमार तथा अन्य अधिकारी शामिल थे।