शनिवार, जुलाई 27, 2024

लोक समता शिक्षण समिति का संविधान शपथ विवाह समारोह संपन्न

Must Read

बिलासपुर (आदिनिवासी)। जनवादी प्रगतिशील मानवतावादी उद्देश्यों व कार्यक्रमों को संचालित करने वाली संस्था “लोक समता शिक्षण समिति” (LS3) (पं.क्र. 12220 1960 583) द्वारा जातिवादी भेदभाव, धार्मिक पाखंड, दिखावा, फिजूल खर्च विरोधी एवं संवैधानिक आजाद ख्यालात से संवैधानिक आदर्श विवाह करने का अभियान चलाया जा रहा है।

LS3 के इस अभियान के अंतर्गत सुश्री मुस्कान सांडे एवं श्विश्वजीत घृतलहरे से हलफनामा युक्त आवेदन समिति को प्राप्त हुआ। इस आवेदन का तथ्यान्वेषण पश्चात सभी बातें कानून सम्मत पाए जाने पर उनका विवाह 13 मार्च 3023 को लोक समता शिक्षण समिति (LS3) कार्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ।

लोक समता शिक्षण समिति के संरक्षक, गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) के केंद्रीय संयोजक एवं जाति उन्मूलन आंदोलन छत्तीसगढ़ राज्य संयोजक लखन सुबोध ने भारतीय संविधान ग्रंथ को साक्षी मानकर उन्हें वैवाहिक शपथ दिलाया। इस अवसर पर दुर्गेश कुमार अनंत (सह सचिव GSS आफिस बिलासपुर), सुश्री समा पंकज एवं वर- वधु पक्ष से श्री मोतीलाल, श्री रंजीत, श्री कांशीराम जोगी,वीश्री मयाराम रात्रे, श्री विजयशंकर मधुकर उपस्थित रहे।

समारोह पश्चात श्री सुबोध ने नव विवाहित दंपत्ति को बधाई देते हुए कहा कि, यदि भविष्य में कहीं किसी भी तरह से उन्हें या उनके परिजनों-समर्थकों को जातिय ठेकेदारों द्वारा सामाजिक-बहिष्कार प्रताड़ना करते हैं, तो हमें सूचित करें, हम संवैधानिक समता-स्वतंत्रता आधारित न्याय के पक्ष में साथ खड़े रहेंगे। हम जातिवादी-कबीलाई जुल्मियों के खिलाफ लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

कोरबा में रेस्क्यू ऑपरेशन: खैराडुबान और पोड़ी गांव के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

कोरबा (आदिनिवासी)। लगातार भारी वर्षा के कारण कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में स्थित खैराडुबान और पोड़ी गांव बाढ़...

More Articles Like This