कोरबा (आदिनिवासी)। पूर्व की घोषणा के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मंगलवार को एक दिवसीय आन्दोलन के तहत NH-130 को जाम कर दिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व किसानों ने सुतर्रा बायपास मार्ग नेशनल हाईवे 130 में चक्का जाम विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । नेशनल हाईवे के निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि नहीं मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान किसानों से उनकी जमीन अधिग्रहित की गई थी।
भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि नही दी गई । वही मुआवजे की राशि को लेकर अभी भी समस्याएं बनी हुई है । निर्माण लगभग पूरा को होने को है लेकिन मुआवजा राशि वितरण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर कई बार किसानों ने प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
इसी मुद्दे को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ किसानों ने 6 घंटे तक नेशनल हाईवे को जाम रखा। जाम में फंसने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाईवे के दोनों तरफ बस ट्रक और फोर व्हीलर की कतार लग गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि NHAI के लोग उनकी बातों को, हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। और न ही उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई सहयोग ही किया जा रहा है।
चक्का जाम की सूचना मिलने पर कटघोरा एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्दी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और किसानों ने कहा कि शासन जब तक लिखित में आश्वासन नही देगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। लिखित आश्वासन के बाद ही चक्का जाम को समाप्त करेंगे। इसके बाद लिखित में प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया, तब कहीं जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।