कोरबा (आदिनिवासी)। एनटीपीसी के द्वारा अधिग्रहित अपने जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा के लिये कई महीनों से कोरबा के तानसेन चौक पर धरना-आंदोलन में बैठे ग्राम चारपारा के भूविस्थापित परिवारों के द्वारा कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले 4 महिला 8 पुरुष सहित कुल 12 भूविस्थापितों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में कोरबा एसडीएम श्रीकांत वर्मा की तरफ से नायब तहसीलदार लक्ष्मण कुमार राठिया के द्वारा रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिनांक 29 अगस्त 2023 दोपहर 12.50 बजे कलेक्टर कार्यालय कोरबा में कलेक्टर द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले से आये हुये प्रार्थियों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा था। उसी दौरान ग्राम चारपारा तहसील दर्री जिला कोरबा के रहने वाले 08 पुरुष एवं 04 महिलाओं के द्वारा एकाएक बिना किसी पूर्व सूचना एवं चर्चा के अपने साथ प्लास्टिक बाटल में भरकर लाये हुये ज्वलंतशील पदार्थ को अपने ऊपर डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
इस प्रकरण में कोरबा एसडीएम श्रीकांत वर्मा की तरफ से नायब तहसीलदार लक्ष्मण कुमार राठिया के द्वारा रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिनांक 29 अगस्त 2023 दोपहर 12.50 बजे कलेक्टर कार्यालय कोरबा में कलेक्टर द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले से आये हुये प्रार्थियों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा था। उसी दौरान ग्राम चारपारा तहसील दर्री जिला कोरबा के रहने वाले 08 पुरुष एवं 04 महिलाओं के द्वारा एकाएक बिना किसी पूर्व सूचना एवं चर्चा के अपने साथ प्लास्टिक बाटल में भरकर लाये हुये ज्वलंतशील पदार्थ को अपने ऊपर डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
जिनके नाम निम्नानुसार हैं:- 1. राजेन्द्र कुमार पटेल पिता बहारन लाल पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी चारपारा कोहडिया सीएसईबी चौकी, कोरबा। 2. घसियाराम केंवट पिता कार्तिक राम केंवट उम्र 30 वर्ष निवासी चारपारा कोहड़िया सीएसईबी चौकी, कोरबा। 3. गणेश कुमार केंवट पिता श्यामसुन्दर केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रेकी थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा। 4. मथुरा राम केंवट पिता स्व. मनहरण सिंह केंवट उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अण्डीकछार, थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा। 5. रामायण प्रसाद केंवट पिता स्व. बहोरन केंवट उम्र 50 वर्ष निवासी डाड़पारा दर्री थाना दर्री जिला कोरबा। 6. दयालिक विश्वकर्मा पिता स्व बिरझूराम विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी कोरकोमा चौकी रजगामार जिला कोरबा। 7. सूरज कुमार केंवट पिता श्री कृष्ण कुमार केंवट उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रेकी थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा। 8. शुभम केंवट पिता विष्णु प्रसाद केंवट उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डुमरडीह चौकी रजगामार जिला कोरबा। 9. सोनी पटेल पति राजन पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चारपारा कोहड़िया चौकी सीएसईबी कोरबा। 10 कांति बाई केंवट पति श्यामसुन्दर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रेकी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा। 11. मोंगरा बाई केंवट पति स्व मनहरण केंवट उम्र 60 वर्ष निवासी अण्डीकछार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा। 12. सुमरीता बाई केंवट पति कृष्णा केंवट उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रेकी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा।
उक्त पुरुष एवं महिला को वहाँ मौजूद अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों के द्वारा रोका गया। उक्त घटना की जानकारी मुझे जिला कार्यालय में पदस्थ दिनेश नाग, अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा दिया गया था। जिसके बाद में हमराह तहसीलदार कोरबा मनीष देव साहू के साथ पहुँचकर घटना तथा तथ्यों की जानकारी ली। उनके इस कृत्य से जनदर्शन में किये जा रहे शासकीय कार्यों में बाधा भी कारित हुई है। आत्महत्या का प्रयास सहित शासकीय कार्यों में बाधा संबंधी अपराधों का संज्ञान लेते हुये उपरोक्त सूची अनुसार व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने का अनुरोध है। उनके द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपी भू-विस्थापितों के विरुद्ध धारा 186 (शासकीय कार्य में बाधा), 309 (आत्महत्या प्रयास) व भादवि 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।