दर्री जमनीपाली (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के दर्री ब्लाक में बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जैलगांव चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में विद्युत कटौती की समस्या और भी गंभीर हो गई है। कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में आठ से दस घंटे तक बिजली गायब रहना अब आम बात हो गई है, जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांसद महंत ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी गरीब जनता पर सीधा अत्याचार है और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की। उन्होंने बढ़ी हुई बिजली दरों को भी वापस लेने की मांग की।
इस अवसर पर कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें सपना चौहान, अमृता निषाद, सीमा कुरें, सरस्वती कंवर, ज्योति साहू, तीजन गबेल, आशीष अग्रवाल, शंकर दास एस. कुजूर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, छत्रपाल सिंह कुरें, रोपा तिर्की, रमेश दास, रतन सिंह यादव, डॉ. आर. नेताम, नाथू लाल यादव, डॉ. एल. जी. साहू, कुशल साहू, अरुण वर्मा, सुरेंद्र यादव, बिसाहू दास, देवीदयाल तिवारी, मनीराम साहू, राजकुमार श्रीवास, नेस्तोर कुल्लू, विनय ओहदार, मेल राम, कुसुम राठौर, लक्ष्मी बाई, सहोदरा राठौर, निर्मला साहू, केवरा साहू, सुमन साहू, सुकृति यादव, अनुशुद्या राठौर, प्रेमा यादव, सरफुदीन आलम, डी.पी. राम, जे. बड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बिजली कटौती और बढ़ी हुई दरों का समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जनता को हो रही इस समस्या के खिलाफ कांग्रेस का यह संघर्ष जारी रहेगा।