कोरबा (आदिनिवासी)। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि चयन परीक्षा का परिणाम 22 मई को जारी किया जा चुका है। परीक्षार्थियों से उक्त परीक्षा परिणाम के संबंध में 18 जून 2023 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी निर्धारित प्रपत्र में अपने प्रमाणित दस्तावेज ई-मेल cgclaim.emrs@gmail.com पर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थी दावा-आपत्ति के संबंध में अधिक जानकारी समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, लाफा पाली एवं रामपुर पोड़ी-उपरोड़ा से प्राप्त कर सकते हैं।





