गुरूवार, सितम्बर 19, 2024

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक संपन्न: लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Must Read

कोरबा। कोरबा में 03 मार्च रविवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का बैठक सियान सदन में रखी गई थी। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत, प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप मिरी, महिला क्रान्ति सेना अध्यक्ष विमला ध्रुव, चमेली दीदी, जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे जी के उपस्थिति में बैठक की गई। निम्न बिंदु पर बैठक की गई।

01. जिला में पदाधिकारियों की नियुक्ति जिसमें इस प्रकार से  प्रभार सौंपा गया। जिला संयोजक- सुरजीत सोनी।
जिला सह संयोजक-भारत लाल पटेल। जिला उपा- राहुल मिरी।
मीडिया प्रभारी- कन्हैया सुंदर, राजेंद्र मिरी। शहरी पधाधिकारियों में भी फेरबदल किया गया।

शहर अध्यक्ष- किरण निराला।
मीडिया प्रभारी- जावेद अली।
कुसमुंडा खड़ पदाधिकारियों में
उपाध्यक्ष- नरेश महंत, रामेश्वर कंवर। संगठन मंत्री- कमलेश यादव। मंत्रीजी- संजय
मीडिया प्रभारीए- देवनाथ। 

2. हसदेव बचाव आंदोलन में मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करने हेतु 10 मार्च 2024 को रायपुर जाने की सहमति बनी जिसमे प्रकृति को बचाने की एक अलग प्रकार की मुहिम की सहमति बनी।

3. बालको, एनटीपीसी, कुसमुंडा, दीपका में बेरोजगार छत्तीसगढ़िया मजदूरों के लिए रोजगार दिलाने की बात पर संगठन द्वारा निर्णय लिया गया जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की सहमति बनी।

4. आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुवे चुनाव में होने वाले मुद्दों पर भी जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया और जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के शहर अध्यक्ष के रूप में श्री हरी चौहान को नियुक्त किया गया। इस प्रकार समस्त बिंदुओं पर चर्चा किया गया और प्रदेश मंत्री द्वारा कुछ विशेष अहम बिंदुओं को जोर देने के साथ ही बैठक के समापन की घोषणा की गई।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This