सोमवार, दिसम्बर 9, 2024

छत्तीसगढ़: नमाजी नागरिकों के प्रति पुलिसिया हिंसा के खिलाफ़ वामपंथी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Must Read

दुर्ग। वामपंथी संगठनों भाकपा (माले) लिबरेशन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मजदूर संगठन एटक व ऐक्टू, युवा संगठन एआईवाईएफ तथा छात्र संगठन आइसा द्वारा 12 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर जिला-दुर्ग, (छग) के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन मे दिल्ली में पुलिस द्वारा नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ प्रतिवाद प्रगट किया गया। प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार सोनी, बृजेन्द्र तिवारी, शमीम कुरैशी, आर.पी.चौधरी, धीरेंद्र सिंह, अमल कृष्णा, किशन यादव, पार्थ मलय, ईश्वर यादव, करीम कुरैशी, रमेश दास आदि पदाधिकारी शामिल थे।

ज्ञापन में कहा गया है कि हम लोग दिल्ली में नमाज पढ़ रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लात मारने व अपमानित करने की शर्मनाक घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हैं। संविधान में भाईचारे व धर्म की आजादी की बात कही गई है लेकिन आज उसी संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है। ज्ञापन में मांग किया गया है:-
1. नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ।
2. सुरक्षा कर्मियों का सांप्रदायिकीकरण बंद करो। 3. आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करो।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

आरक्षक भर्ती 2024: नई तारीखें घोषित, 8 दिसंबर से फिर शुरू होगी प्रक्रिया!

रायगढ़ (आदिनिवासी)। जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई...

More Articles Like This