शनिवार, सितम्बर 21, 2024

निगम द्वारा प्रतिदिन कराई जा रही पेयजल की जांच

Must Read

निर्धारित मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता पूर्ण रूप से हो रही जलापूर्ति: शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 1100 में कर सकते हैं कॉल

कोरबा (आदिनिवासी)। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम क्षेत्र के 18 से अधिक टेल मिड एवं इन्ड प्वाइंटों पर प्रतिदिन पेयजल गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है, इसके तहत क्लोरिन टेस्ट एवं बैक्टीरिया टेस्ट किया जा रहा है, टेस्ट में निगम द्वारा आपूर्ति किए जा रहा पेयजल पूर्ण गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मानक के अनुरूप आपूर्तित हो रहा है। निगम द्वारा आमनागरिकों से अपील की गई है कि यदि पेयजल की गुणवत्ता एवं पाईप लाईन लिकेज के संबंध में उन्हें किसी प्रकार की समस्या सामने आती है, तो वे इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1100 में कॉल कर सकते हैं।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा केाहड़िया में जलउपचार संयंत्र स्थापित किया गया है, जहॉं पर जल को शोधित कर प्रतिदिन वितरण पाईप लाईनों के माध्यम से सम्पूर्ण निगम क्षेत्र मंे पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पेयजल आपूर्ति का यह कार्य 02 एम.बी.आर. व 35 ओव्हरहैड टैंकों तथा लगभग 700किलोमीटर वितरण पाईप लाईनों के माध्यम से प्रतिदिन संपादित हो रहा है। आमनागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो तथा पेयजल की गुणवत्ता प्रमाणित रहे इस हेतु निगम के जलप्रदाय विभाग द्वारा प्रतिदिन 18 प्वाइंटों पर पेयजल की क्लोरिन व बैक्टीरिया जांच का कार्य कराया जा रहा है।

निगम द्वारा कोसाबाड़ी एवं पटेलनगर जमनीपाली में स्थापित एम.बी.आर. के साथ-साथ 40 एच.पी.बुधवारी, विजया ओव्हरहेड टैंक, टी.पी.नगर ओव्हरहेड टैंक, मानसनगर ओव्हरहेड टैंक, बंगाली चाल, लालूराम कालोनी, टी.पी.नगर गुरूद्वारा के पीछे, राताखार बजरंग चौक, नवधा पण्डाल, गौरा चौक, टीना दफाई, कहरा मोहल्ला, ढोढीपारा हास्पिटल के पास, सिविल हास्टल रश्यिन हास्टल, हनुमान मंदिर भैंसखटाल आदि स्थान में पाईप लाईनों के टेल मिड एण्ड इन्ड प्वाइंटों पर जल परीक्षण का कार्य संपादित हो रहा है।

- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This