मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024

कैरियर मार्गदर्शन: बच्चों ने जाना आगे कैसे करें पढ़ाई, जिससे भविष्य हो सुरक्षित

Must Read

पंचपारा में किया गया कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन

रायगढ़ (आदिनिवासी)। समर कैंप के चतुर्थ दिवस संकुल पंचपारा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाघाडोला, प्राथमिक विद्यालय नवापारा के बच्चों को भविष्य के लिये लक्ष्य निर्धारण करने में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों का मार्ग प्रशस्त करने पोस्टल विभाग से पोस्ट ऑफिस रेंगालपाली की कु.प्रियंका साव,संजय चौधरी, पंचायत विभाग से सचिव, विक्रम पटेल इंजीनियर, संजू कुमार सहा. डाकपाल, आशा गुप्ता, पुलिस विभाग से टीकाराम बरेठ, आनंद थाना पुसौर ने अपना अमूल्य समय दिया। सभी ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुये भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करने के टिप्स दिए।

आगंतुक सभी मेहमानों से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए व उनसे उनके कार्य के बारे में कई प्रकार के प्रश्न पूछे। बच्चों के पूछे गये सवाल का सभी बेहतरीन तरीके से बच्चों को समझाया। आज के मार्गदर्शन कार्यक्रम को पालकों ने प्रशंसा करते हुये सभी स्कूलो में आयोजित करने को कहा।

कार्यक्रम में रंजिता महाणा प्रधान पाठक, सरोजिनी सिदार, सुजाता गुप्ता कोसमंदा, सुनीता प्रधान, नीतू प्रधान, जानकी प्रधान बाघाडोला, जयंती गुप्ता, प्रशांत बारीक नवापारा उपस्थित रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल और शिक्षा का संतुलन – ऊर्जा नगरी लीग में नगर पुलिस अधीक्षक का संदेश!

मुख्य अतिथि भूषण एक्का ने खेल के महत्व पर डाला प्रकाश, खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी कोरबा (आदिनिवासी)। सॉफ्टबॉल खेल की...

More Articles Like This