झारखंड/गुमला (आदिनिवासी)। आदिवासी संघर्ष मोर्चा की बैठक गुमला जिले के गुमला प्रखंड के टोटो गांव में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी संघर्ष मोर्चा झारखंड राज्य संयोजक जगरनाथ उरांव, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक देवकीनंदन बेदिया एवं गजेन्द्र सिंह, मोहन दत्ता शामिल थे।
जगरनाथ उरांव और देवकीनंदन बेदिया ने विस्तार से आदिवासी संघर्ष मोर्चा के संघर्षों के बारे में बताया। बैठक में लोगों ने गुमला जिले व प्रखंड में आदिवासीयों की जमीनों को गलत तरीके से हस्तांतरण कर गैर-आदिवासियों के हाथों दिया जा रहा है। C.N.T. Act, पांचवीं अनुसूची को उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है कि टोटो गांव के खाता नं0-12,प्लॉट-780, रकवा-50 डी अन्य हड़पी गई जमीनें की जाली कागजात रद्द करो। अगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गुमला प्रखंड में धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र सुपुर्द की जाएगी।
बैठक में भिखराम उरांव, सुनीता खेस,संगीता देवी,सीटू उरांव,करमा उरांव गमेंद्र उरांव,पंडीत उरांव, संजय उरांव, शंकर उरांव,अजय उरांव,बरतीया उरांव,चरवा उरांव,मंजु मिंज,तारामुनी देवी,पुनम देवी सुमित्रा पहान घुरनी देवी,कमल उरांव,जुगल मुंडा बिरिया उरांव, महेंद्र जेक्शन उरांव, सुखदेव उरांव बंधा उरांव,धनमैइत उरांव,लछू उरांव, सुगिया देवी अन्य लोग शामिल थे।
बैठक के अंत में सर्वसहमति से गुमला जिले स्तरयीय एक 19 सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसमें तीन सदस्यीय महेंद्र भगत,कमल भगत व संगीता उरांव को संयोजक मंडल बनाया गया। बैठक का समापन निम्न नारों से किया किया गया।
* आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन, खनिज व पर्यावरण की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करो। * आदिवासियों की धर्म, संस्कृति, परंपरा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व विकास के लिए आंदोलन तेज करो।
* आदिवासियों की हड़पी गई तमाम जमीनें वापस करो।
* आदिवासियों की जमीनों को हड़पने के लिए फर्जी तरीके से बनाई गई कागजात रद् करो।
बैठक में काफी संख्या में आदिवासी समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।