शनिवार, जुलाई 27, 2024

भाकपा-माले एवं जन संगठनों का ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन संपन्न

Must Read

सम्मेलन में जनहित के कई प्रस्ताव पारित

गजपति (आदिनिवासी)। ऐरला गजपति जिले में प्रथम ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए।

1* भारत सरकार को 2022 वन नियम के माध्यम से 2006 वन अधिकार अधिनियम को सुपर शीट नहीं करना चाहिए।
2* सभी भूमिहीन ग्रामीण श्रमिकों को आवास योजना प्रदान करें और भ्रष्टाचार की सभी कमी को रोकें।

3* ग्रामीण श्रमिकों को स्थायी भूमि पट्टा सहित शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जाए।
4* सभी मनरेगा श्रमिकों को 200 दिन कार्य दिवस, 600 रूपये मजदूरी प्रति दिन सुनिश्चित करें।

5* सभी योजना कर्मियों को डी वेतन के साथ स्थायी नौकरी प्रदान करें।

06* खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के 7तहत भूमिहीन श्रमिकों को 6.50 किलो राशन प्रति व्यक्ति अनाज उपलब्ध कराएं।

07* संचार के लिए नया बस स्टैंड बनाया जाए।
08* वृद्धावस्था में पेंशन ₹3000 सामाजिक सुरक्षा के रूप में प्रदान करें।
अधिवेशन के अंत में 16 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

ग्राम जेन्जरा की विवादित भूमि: जिला कलेक्टर की मंजूरी के बाद ही होगी पंजीयन प्रक्रिया

कोरबा (आदिनिवासी)। कटघोरा विकासखंड के ग्राम जेन्जरा के पटवारी हल्का नंबर 11 में स्थित खसरा नंबर 462/1/क, रकबा 0.049 हेक्टेयर...

More Articles Like This