गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

कार्यस्थल में महिलाओं की सुरक्षा: यौन उत्पीड़न निवारण के लिए डाक संभाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Must Read

रायगढ़। कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के प्रावधान (रोकथाम, निषेध व निवारण) अधिनियम-2013 पर रायगढ़ डाक संभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम संभागीय कार्यालय रायगढ़ में श्री एन.के.राजपाल अधीक्षक डाकघर रायगढ़ की अध्यक्षता में आतंरिक परिवाद समिति प्रधान डाकघर रायगढ़ व आतंरिक परिवाद समिति संभागीय कार्यालय रायगढ़ के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में संभागीय कार्यालय रायगढ़ की आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य डॉ. रितु शर्मा, मेडिको सोशियो वर्कर, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ पंकज पटेल, कार्यालय पर्यवेक्षक मो.नियाज़ुद्दीन, पी.के बंसल, रमेश देवांगन, कु.आई कुजूर, श्रीमती स्मृता शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान श्री राजपाल अधीक्षक डाकघर के द्वारा उक्त विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संभागीय कार्यालय रायगढ़, रायगढ़ प्रधान डाकघर, रायगढ़ सदर बाजार, चक्रधर नगर, जेएसपीएल पतरापाली उप डाकघर के लगभग 50 अधिकारियो-कर्मचारियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक आचरण करने के संबंध में प्रकाश डाला गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम से कर्मचारियों के मध्य विषय पर गहरी जानकारी प्राप्त हुई। डॉ.रितु शर्मा मेडिको सोशियो वर्कर, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के द्वारा भी इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This