शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

भिलाई स्टील प्लांट में हुई फिर दुर्घटना

Must Read

भिलाई (आदिनिवासी)। भिलाई स्टील प्लांट के भीतर देर रात फिर दुर्घटना होने की खबर आई है। यूनिवर्सल रेल मिल में ये हादसा हुआ, जिसके बाद बीएसपी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी। ऑर्डर पूरा करने और उत्पादन बढ़ाने श्रम कानून को ताक पर रख कर संयंत्र के भीतर कामगारों से लगातार 16-16 घण्टे काम लिए जाने की बात सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात करीब 02 बजे रेल मिल में उस वक्त ये हादसा हुआ, जब ठेका श्रमिक रेल मिल में क्रेन से बकेट ले जा रहा था। इसी दौरान 12 घण्टे से लगातार काम कर रहे ठेका श्रमिक की आँख लग गई और बकेट अप कंडीशन की बजाए डाउन कंडीशन में चली गई और सीधे पुलपिट से टकरा गई। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई।

भगदड़ में एक नियमित कर्मी जख्मी हो गया और उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। उसको तुरन्त उपचार के लिए सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस दुर्घटना के बाद से रेल मिल में उत्पादन ठप्प हो गया है। मेंटेनेंस टीम सुधार कार्य में लगी हुई है।

इस मौके पर गनीमत यह रही कि क्रेन से ले जाया जा रहा बकेट खाली था अगर बकेट भरा होता तो ये हादसा बड़ा रूप ले सकता था। फिलहाल भारतीय रेलवे से मिले बड़े ऑर्डर को पूरा करने संयंत्र के भीतर नियमों को ताक पर रख कर कर्मियों से 16-16 घण्टे काम लिया जा रहा है। जिसकी वजह से संयंत्र में दुर्घटनाएं हो रही हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

“जनहित कार्यों को प्राथमिकता दें, विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा (आदिनिवासी) | कोरबा जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास...

More Articles Like This