शनिवार, सितम्बर 21, 2024

अपर कलेक्टर सुश्री जांगड़े ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन/पर्यवेक्षण तथा सतत् निगरानी हेतु अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन में अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने गत दिवस विकासखंड पुसौर के ग्राम गुडग़हन पहुंचकर जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के हितग्राही पद्मा भुईहर, शशिरेखा यादव, नानदाई यादव, कमला यादव आदि से चर्चा करते हुए उनके घर में बने घरेलू नल कनेक्शन के साथ ही नवनिर्मित उच्च स्तरीय टंकी का अवलोकन भी किया।

उन्होंने सभी नल कनेक्शनों में नल की टोटी बदलने के साथ ही यथाशीघ्र उच्च स्तरीय टंकी के माध्यम से जल प्रदाय करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता, उप अभियंता, आईएसए प्रतिनिधि एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश की नज़दीकी: भारतीय गणराज्य के भविष्य के लिए खतरे की घंटी?

भारत के कई नए 'सामान्य' के बीच, अब यह भी एक सामान्य बात हो गई है कि प्रधानमंत्री किसी...

More Articles Like This