शनिवार, जुलाई 27, 2024

अजजा, अजा व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाइन छात्रवृति हेतु अंतिम अवसर

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर अध्ययनरत् (जिले के निवासी) जो शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पालीटेक्निक एवं आई.टी.आई. आदि में अध्ययनरत हैं। जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलम्ब से हुआ है तथा जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित हुआ है। ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, के लिए शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है। छ.ग. राज्य एवं छ.ग. राज्य के बाहर अध्ययनरत् (जिले के निवासी) विद्यार्थियों के आवेदन, पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में तिथि में वृद्धि की गई है।

छ.ग. राज्य में अध्ययनरत् विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 27 अप्रैल 2023 से 03 मई 2023 तक, छ.ग. राज्य के बाहर अध्ययनरत् विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 04 मई 2023 से 08 मई 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 27 अप्रैल 2023 से 10 मई 2023 तक, सेंक्षन आर्डर लॉक करने हेतु 27 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक, राज्य से बाहर अध्ययनरत् विद्यार्थियों द्वारा समस्त दस्तावेजों (मूलप्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति मान्य) जिला कार्यालय में जमा करने हेतु 11 मई 2023 तक का समय निर्धारित किया गया है।

यह अंतिम अवसर विद्यार्थियों को प्रदाय किया जा रहा है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं Draft Proposal Lock अथवा Sanction Order Lock करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित भुगतान की जा रही है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

आदिवासी अधिकारों के लिए गुणपुर में विशाल सभा: शहीद दिवस और विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन

गुणपुर (अदिनिवासी)। गुणपुर ब्लॉक के चालकम्भा गांव में 25 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित...

More Articles Like This