शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

समता सैनिक दल: स्थापना दिवस के मौके पर सैनिकों का जोशीला अभिवादन!

Must Read

भिलाई नगर। समता सैनिक दल शाखा छत्तीसगढ़ ईकाई द्वारा डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा निर्मित समता सैनिक दल के स्थापना दिवस पर 19 मार्च 1927 महाड़ सत्याग्रह से प्रारंभ अन्याय अत्याचार के लिए सतत अमानवीय घटनाओं के खिलाफ़ सघर्ष करने की प्रेरणा लेते हुए भिलाई नगर में समता सैनिक दल की स्थापना दिवस के मौके पर अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अयोजन में समता सैनिक दल छत्तीसगढ़ प्रमुख आनंद रामटेके के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए  डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समता सैनिक दल के सैनिकों द्वारा सैनिक सलामी दी गई। तत्पश्चात समता सैनिक दल के  प्रमुख समता सैनिक दल की वर्तमान समय में दल की अहम आवश्यकता पर विशेष ऐतिहासिक जानकारी दी गई। बताया गया कि समता सैनिक दल जो प्रत्येक बहुजनों की आवाज बनकर अन्याय अत्याचार के लिए समाज में हो रहे अमानवीय घटनाओं से समाज के लोगों को जागरूक कर सके।

यह कार्यक्रम डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 स्थित परम श्रद्धेय डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा के पास बहुजन समाज के महापुरुषों को याद करके संपन्न हुआ। जिसमें भिलाई दुर्ग इकाई के प्रमुख सहित समता सैनिक दल के संगठन सचिव प्रमुख किशोर भावे जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रमुख विरेंद्र वहाने, भिलाई शहर प्रमुख राजेश रामटेके, कृष्णा नगर वार्ड 08 प्रमुख प्रविण वैध, सहित भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन भिलाई के कार्यकारी अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This