शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024

फाइलेरिया रोग से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित

Must Read

रायगढ़। हाथी पांव (फाइलेरिया) के बचाव एवं रोकथाम हेतु शासन द्वारा माह फरवरी में समुदाय के समस्त व्यक्तियों को दवा खिलाने हेतु निर्देश जारी हुआ है। जिसके अंतर्गत विकास खंड पुसौर में भी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये खण्ड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक के दिशा-निर्देशन में विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, समस्त चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, पर्यवेक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ग्राम पंचायत के सचिव, जीपीडीपी के सदस्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त कर्मचारी एवं जनपद पंचायत पुसौर के समस्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चन्द्रवंशी द्वारा बताया गया कि हाथी पांव (फाइलेरिया) से बचाव के लिये समस्त लक्षित जनसंख्या को एक साथ दवा सेवन करना आवश्यक होता है। इसे सामूहिक दवा सेवन कहा जाता है। जिससे समुदाय में रोग प्रसार को रोका जा सके। इसके लिये 02 साल से कम उम्र, गर्भवती महिला, अत्यधिक बीमार व्यक्तियों को छोड़कर बाकी समस्त जनसंख्या को स्वास्थ्य मितानिन द्वारा प्रथम 05 दिवस बूथ में तत्पश्चात 05 दिवस तक घर भ्रमण कर दवा सेवन करवाया जाना है।
अंत में 02 दिवस का मॉप अपराउन्डहोगा, जिसमें छूटे हुये हितग्राहियों को दवा सेवन करवाया जायेगा। कार्यक्रम में डॉ. विनोद नायक (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. दिनेश कुमार नायक (चिकित्सा अधिकारी), जे.एल.मनहर (पर्यवेक्षक), श्रीमती खुशबू प्रधान, पन्ना साहू एवं अशोक गुप्ता एवं डूलामणी प्रधान की गरिमामय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल के मैदान पर महिलाओं का परचम: रायगढ़ में महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न!

खिलाड़ियों ने दिखाया साहस और कौशल, नए कीर्तिमान स्थापित किए रायगढ़| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर...

More Articles Like This