सोमवार, अप्रैल 7, 2025

डॉ.भंवरसिंह पोर्ते की जयंती पर आदिवासी शक्तिपीठ में हुई संगोष्ठी

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। आदिवासी विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष एवं भारत में आदिवासी सत्ता का सपना संजोकर संघर्ष करने वाले लोकप्रिय आदिवासी नेता स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते जी की 80वीं जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद कोरबा के तत्वाधान में एक सितंबर को शक्तिपीठ कोरबा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में सुश्री अर्चना पोर्ते (छत्तीसगढ़ जनजातीय आयोग) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संगोष्ठी कार्यक्रम में श्री रूपेंद्र पैकरा, रविशंकर बरिहा, सरोजिनी टोप्पो, हराबाई उरांव, दुर्गावती, मनीष कंवर, जस्टिन एक्का, प्रवीण कुमार भगत , एडविन जॉर्ज मिंज, चेतन लाल मंडावी, रामाधार ध्रुव, भानु प्रताप सिंह, गजानंद भारिया, सुभाष भारिया, सुरेंद्र कुमार भारिया, डी एस सिंदराम, डीएल ध्रुव, सियाराम कंवर, देव सिंह कंवर, सुरेंद्र कुमार भारिया, हिम्मत सिंह मार्को, अमित कुमार कोराम, हेमंत कुमार आर्मो, अवीश कुमार कंवर, अजय कुमार पैकरा, जय कुमार, सुरेंद्र कुमार, रानू राज, जगरानी तिर्की, ओमप्रकाश प्रधान, के आर राज, संतोष मरकाम, रमेश सिरका, निर्मल सिंह राज, एमपी सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा में 09 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप: युवाओं के लिए स्वर्णिम मौका!

कोरबा (आदिनिवासी)| जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोरबा द्वारा 09 अप्रैल 2025 को बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट कैंप...

More Articles Like This