शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

महिला आईटीआई कोरबा में 2025 सत्र के लिए प्रवेश शुरू, 16 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)| शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) कोरबा में 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस सत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सिलाई टेक्नोलॉजी (कटिंग एंड टेलरिंग) एनसीवीटी तथा एससीवीटी सिलाई टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

कौन कर सकता है आवेदन
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी इच्छुक आवेदक अपने स्तर से या किसी भी लोक सेवा केंद्र (च्वाइस सेंटर) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की आधिकारिक वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।

प्रवेश विवरणिका और पात्रता
वेबसाइट पर प्रवेश विवरणिका (Prospectus) उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, सीटों का विवरण, कोर्स की अवधि और अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 16 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी समय सीमा का विशेष ध्यान रखें|

आरक्षण एवं प्रमाण पत्र
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारी से जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास का अवसर
विशेषज्ञों के अनुसार, महिला आईटीआई में संचालित ये कोर्स न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि महिला सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कंप्यूटर व सिलाई तकनीक से प्रशिक्षित महिलाएं स्वरोजगार या औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकती हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बस्तर बाढ़ त्रासदी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए सख्त निर्देश – हर पीड़ित तक पहुँचे राहत, प्रशासन चौकन्ना रहे

रायपुर/बस्तर  (आदिनिवासी) | बस्तर संभाग में हाल की भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की पीड़ा को कम करने के...

More Articles Like This