शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

कुदमुरा में सुशासन तिहार 2025: समाधान शिविर में 3656 आवेदनों का पूर्ण निराकरण, तिरंगा यात्रा ने बिखेरा देशभक्ति का रंग

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत कोरबा जिले के कुदमुरा स्थित स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल भवन में एक भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जनपद पंचायत कोरबा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीमती कौशाम्बी गबेल ने “सुशासन तिहार” के सभी चरणों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुदमुरा क्लस्टर में प्राप्त कुल 3,656 आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण कर लिया गया है, जो प्रशासनिक दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

विभागीय योजनाओं की जानकारी और त्वरित समाधान
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी साझा की और प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संबंधी समस्याओं के लिए टोल-फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है। कुदमुरा में लंबे समय से चली आ रही विद्युत सब-स्टेशन की मांग को भी स्वीकृति मिल चुकी है, और यह परियोजना निविदा प्रक्रिया में है।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं, जनपद पंचायत कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती राठिया ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए सभी आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ
शिविर में ग्राम पंचायत तौलीपाली को स्वास्थ्य विभाग द्वारा *टीबी मुक्त ग्राम पंचायत* का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, 4 मनरेगा कार्ड, 13 राशन कार्ड, 90 पेंशन स्वीकृतियां, 5 आवास स्वीकृतियां, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र, आदिम जाति सहकारी समिति कुदमुरा द्वारा केसीसी चेक, तहसील भैसमा द्वारा ऋण पुस्तिका, वन अधिकार पत्रक, और कृषि विभाग द्वारा पावर बिडर मशीन वितरित की गई। इन योजनाओं से कई हितग्राही लाभान्वित हुए।

तिरंगा यात्रा: राष्ट्रभक्ति का उत्साह
शिविर के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में *ऑपरेशन सिन्दूर* के तहत एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। “हम सेना के साथ हैं”, “ऑपरेशन सिन्दूर के साथ राष्ट्र”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” जैसे नारों के साथ कुदमुरा शिविर स्थल से शुरू हुई इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस आयोजन ने देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया, साथ ही राष्ट्र के प्रति प्रेम और निष्ठा को प्रदर्शित किया।

उपस्थित गणमान्य और ग्रामीणों की भागीदारी
शिविर में मंडल अध्यक्ष श्री बृजमोहन राठिया, जनपद सदस्य श्री जयानंद राठिया, श्रीमती गंगोत्री कंवर, श्रीमती फलमती राठिया, कुदमुरा क्लस्टर की 8 ग्राम पंचायतों (बरपाली, चचिया, जिलगा, कटकोना, कुदमुरा, मदनपुर, पसरखेत, तौलीपाली) के सरपंच, उपसरपंच, पंच, नोडल अधिकारी श्री सरोज महिलांगे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा, सहायक नोडल श्रीमती कौशाम्बी गबेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

“जनहित कार्यों को प्राथमिकता दें, विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा (आदिनिवासी) | कोरबा जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास...

More Articles Like This