मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

आदिवासी समाज की बैठक में श्रीमती जेबी करपे को सभी पदों से किया निलंबित

Must Read

आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में 09 फरवरी को हुई संयुक्त बैठक

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद जिला कोरबा के कार्यवाहक अध्यक्ष केआर राज ने बयान जारी कर बताया है कि आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी बाजार कोरबा में 09 फरवरी को सर्व आदिवासी समाज की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव लाया गया कि 21 जनवरी 2023 को श्रीमती जेबी करपे के नेतृत्व में आदिवासी विकास परिषद को भंग करके नया कार्यकारिणी का गठन करना एवं आदिवासी शक्तिपीठ की कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया गया जो असंवैधानिक है और साथ ही अनाधिकृत रूप से छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद एवं आदिवासी शक्तिपीठ का फर्जी लेटर पैड का उपयोग किया जा रहा है। अतः सर्व आदिवासी समाज की ओर से यह निर्णय लिया जाता है कि श्रीमती जेबी करपे एवं उनके सहयोगी लोगों के द्वारा लेटर पेड का उपयोग या आदिवासी विकास परिषद या आदिवासी शक्तिपीठ/आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केंद्र के नाम से पत्राचार अथवा गतिविधि संचालित किया जाता है तो वह असंवैधानिक एवं नियम विरुद्ध है।

अतः पूर्व में श्रीमती जेबी करपे एवं उनके सहयोगियों के द्वारा जो पत्राचार किया गया है अथवा सोशल मीडिया में संदेश प्रेषित किया गया इन सभी कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती जेबी करपे को सभी पदों से सर्व आदिवासी समाज जिला कोरबा में असंवैधानिक करार देकर उन्हें निलंबित किया जाता है। इसके साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आज दिनांक के बाद से जो कोई संगठन या समाज आदिवासी शक्तिपीठ/आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केंद्र में बैठक आयोजन करता है अथवा कमरा बुक कराया जाता है तो उसका निर्धारित शुल्क लिए जाने का भी निर्णय लिया गया।

सर्वसम्मति से सभी समाज प्रमुखों ने महासभा के सभापतियों ने श्रीमती जेबी करपे की कृत्यों को असंवैधानिक करार दे कर समाज विरोधी कार्य माना है और समाज से अपील की गई है कि समाज के विरुद्ध कार्य करने वालों को साथ न दें और ना ही उन्हें सहयोग करें।

आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केंद्र/शक्तिपीठ में उपस्थित समाज प्रमुख सर्व श्री शिव नारायण सिंह कंवर अध्यक्ष आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केंद्र शक्तिपीठ, सेवक राम मरावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कोरबा, छत्रपाल सिंह कंवर, सत गढ़ कंवर समाज अध्यक्ष कोरबा, बालाराम आरमो महासचिव सर्व आदिवासी समाज कोरबा, कौशल सिंह राज कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कोरबा, परमेश्वर सिंह जगत संरक्षक सर्व आदिवासी समाज कोरबा, केआर राज कार्यवाहक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद जिला कोरबा, दुर्गा प्रसाद राठिया राठिया समाज अध्यक्ष कोरबा, एमपी सिंह तंवर महासचिव आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केंद्र, निर्मल सिंह राज उपाध्यक्ष, गंगा सिंह कंवर कार्यवाहक अध्यक्ष, आरएस मार्को संरक्षक आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केंद्र शक्तिपीठ, मोहन प्रधान संरक्षक एवं बैठक में उपस्थित आदिवासी समाज संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता मनोज भारिया, विजय भैया, अश्वनी सिदार, श्रीराम खैरवार, कीर्तन सीताराम, चेतन लाल मरावी, श्रीमती लता मंडावी, श्रीमती सुनीता टेकाम, संतोष मरकाम, बिशन सिंह कंवर, जगजीत सिंह, शुभम मंडावी, श्रीमती शशि जगत श्रीमती रमाराज, श्रीमती सुमन मित्रा नेताम, श्रीमती कृष्णा राजेश, श्रीमती सरोज मंडावी, श्रीमती विमला कंवर, श्याम सिंह मरावी, श्रीमती हेमा मारिया,आर एस बरिहा, ज्योति जगत, रमेश सिरका, सरवन सिंह मरावी, सुकलाल, डॉ.श्यामलाल कंवर, शिवनाथ अगरिया, बीएम धुर्वे, दिनेश कुमार कोराम, विजय कुमार, एसपी भगत, डीएस सिंदराम, अटल सिंह पोर्ते, श्रीमती अंबिका ठाकुर, श्रीमती धन कुंवर कंवर, मनोज भारिया, वर्धन कुमार भोरिया, ब्रज कुमार, सावन भोरिया, रजनी, लता देवी, मोहित कुमार, सुशीलाबाई, राम कुमारी, उमेंद्र कुमार, पुष्पा बाई, सरिता भारिया, गया, राजकुमारी, चंद्रिका, नोनीबाई, सुकृता, आशा बजरंग खड़िया, गंगाराम खड़िया, पुलिस मांझी, गजेंद्र कुमार प्रधान, हरीश जी, धनजी, चेतराम पोरते, देवनाथ टेकाम, श्रीराम खैरवार, जीतराम मझवार, सीएल गोंड, गोविंद सिंह सरोटिया, चेतराम मरावी, नारद प्रसाद, अनिल मरावी, बद्री खैरवार, केसी कुमार, प्रकाश कुमार कोराम, बीएस नेटी, वेंकट सिंह नेटी, दिलीप कुमार मरकाम, विजयपाल, रामलाल, कामता प्रसाद सिदार, राकेश सैंडल, राजकुमार भारिया, राजेश सिंह मरकाम, अशोक मरकाम, कीर्तन सीताराम, कामता सिंह जगत, सुशील कुमार कोराम, जीत राम, आनंद कुमार मिंज, एस आर भगत, सहदेव कुमार, सुमन कुमार, राजेश पोर्ते, राजू मांझी, निशा धुर्वे, सरजू सरोटिया, अशोक कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, शिव मरकाम, उमाशंकर मरपच्ची, धर्मेंद्र सिंह ध्रुव, समय सिंह गौड़, रमेशचंद्र श्याम, दिनेश कोराम, विक्रम सिंह, बीएस पैकरा आदि बैठक में उपस्थित रहे।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

छत्तीसगढ़ मांझी समाज की कुलदेवी: संबलपुर की समलाई दाई का इतिहास

छत्तीसगढ़ के मांझी समाज के लिए उड़ीसा के संबलपुर स्थित समलाई दाई मंदिर का विशेष महत्व है। यह मंदिर न...

More Articles Like This