शुक्रवार, नवम्बर 15, 2024

ग्राम पंचायतों को दी नई जिम्मेदारी!

Must Read

ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उपकरणों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए पंचायतों की भूमिका सुनिश्चित

कोरबा (आदिनिवासी)| कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित कर विभागीय कार्यों और शासकीय योजनाओं की प्रगति का गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और समयबद्ध तरीके से लंबित मामलों का निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ऑटो प्रीपेड बूथ की स्थापना के निर्देश
कलेक्टर वसंत ने आम जनता को ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा लिए जा रहे अधिक किराए से राहत दिलाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन पर ऑटो प्रीपेड बूथ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि बूथ पर दूरी और दर की सूची प्रदर्शित की जाएगी ताकि यात्री निर्धारित किराए पर सफर कर सकें। इसके लिए उन्होंने नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस और आरटीओ की एक संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए और साथ ही प्रतिवर्ष किराए की मानक दर निर्धारित करने हेतु समिति के गठन का सुझाव भी दिया।

धान खरीदी की तैयारियों का जायजा
कलेक्टर ने आगामी 14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के मद्देनजर सभी सहकारी समितियों में आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी केंद्रों में बारदाने का पर्याप्त भंडारण बनाए रखने और अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय करने पर जोर दिया। साथ ही संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों पर सख्त निगरानी रखने की भी बात कही।

दिव्यांग विद्यालय और वृद्धाश्रम की योजनाओं पर जोर
कलेक्टर ने शहर के दिव्यांग विद्यालय और वृद्धाश्रम के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि दिसंबर माह से इन संस्थानों का संचालन शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पहल जिले के विकास और समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उपकरणों की सुरक्षा पर जोर
ग्रामीण औद्योगिक पार्क में लगाए गए उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत और स्व सहायता समूह को दी गई है। कलेक्टर ने मशीनों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि इनका उचित रखरखाव हो सके।

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की प्रगति
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया गया। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को आवासों का कार्य तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम को निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा।

सोलर लाइट की व्यवस्था और विद्युत विहीन क्षेत्रों का सर्वेक्षण
कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के उपस्वास्थ्य केंद्रों और छात्रावासों में बिजली की समस्या को दूर करने हेतु सोलर लाइट लगाने के निर्देश क्रेडा को दिए गए। सीएसपीडीसीएल कटघोरा को विद्युत विहीन बसाहटों और मजरा-टोलों में सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया।

जनजाति प्रमाण पत्र निर्माण की समीक्षा
विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने सभी एसडीएम को पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर पात्र लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। इससे जनजाति विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सहायता मिलेगी।

अन्य निर्देश और योजनाएं
कलेक्टर वसंत ने आयुष्मान कार्ड बनाने, अनुकंपा नियुक्ति, स्कूल-छात्रावासों के लिए रास्ता निर्माण, हाई स्कूलों में साइकिल स्टैंड निर्माण, राशनकार्ड का केवाईसी और अन्य विकास कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने सोलर लाइट लगाने और शौचालय निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

बैठक में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षक और स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवासीय भवन निर्माण कार्य में शीघ्रता लाने, तथा सुनालिया नहर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण के तहत प्रभावितों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश भी दिए।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

BALCO के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग की कार्रवाई!

जुर्माना और ब्याज के साथ 13 करोड़ रुपये का भुगतान आदेश मुंबई (आदिनिवासी)। वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत एल्युमिनियम...

More Articles Like This