कोरबा (आदिनिवासी)। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने कहर बरपाया, जिसमें 75 वर्षीय पहाड़ी कोरवा आदिवासी महिला हलाई बाई की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही, हाथी ने दो बैलों को भी मार डाला। यह घटना बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत माखुरपानी के गांव गढ़कटरा की है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की देर रात हुई जब हलाई बाई अपने घर में सो रही थीं। उसी दौरान दंतैल हाथी ने घर को तोड़ते हुए अंदर घुसकर वृद्धा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय सरपंच और वन विभाग के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि यह वही दंतैल हाथी है जिसने पहले ग्राम रलिया और खैरभवना में कहर मचाया था और पाली क्षेत्र में एक ग्रामीण की भी जान ले ली थी। इसके बाद यह हाथी बालको वन परिक्षेत्र के जंगल में विचरण करता हुआ पहुंचा।
इस घटना ने एक बार फिर से वन्यजीव और मानव संघर्ष की गंभीरता को उजागर किया है। जंगलों में मानवीय हस्तक्षेप, वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास में बाधा डाल रहा है, जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। वन विभाग को चाहिए कि दंतैल हाथियों के ऐसे हमलों को रोकने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए। ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और वन्यजीवों के साथ सामंजस्य बनाना अत्यंत आवश्यक है। जागरूकता और सुरक्षात्मक उपायों से ही इस संघर्ष को कम किया जा सकता है।