सोमवार, फ़रवरी 17, 2025

पाली में गोंड़ समाज सामाजिक भवन का लोकार्पण आज

Must Read

कोरबा-पाली (आदिनिवासी)।
गोंड समाज का सामाजिक भवन का लोकार्पण 05 फरवरी, रविवार को 10 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित भवन एवं तेल कलश भवन के विस्तार का गोडवाना गोंड़ महासभा के सभापति कौशल सिंह राज के द्धारा लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही साथ ध्रुव गोड़ समाज कोरबा व जांजगीर की वार्षिक बैठक जय बड़ादेव शक्ति पीठ पाली में आयोजित किया गया है।

आयोजक मंडल के द्वारा गोंड समाज के समस्त समाजिक मातृ-शक्ति, पितृ-शक्ति से अनुरोध किया गया है कि उक्त वार्षिक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन में भाग लेवें।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको चिमनी हादसा: 15 साल बाद न्याय की उम्मीद, आज अहम सुनवाई!

कोरबा (आदिनिवासी)। 23 सितंबर 2009 की वह काली रात आज भी कोरबा के लोगों के ज़हन में ताज़ा है,...

More Articles Like This