मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024

आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा द्वारा विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के तहत गढ़-उपरोड़ा में चिकित्सा शिविर आयोजित

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। विश्व की प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी बाजार कोरबा के द्वारा 02 दिवसीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गढ-उपरोड़ा कोरबा में किया गया।
जिसमें 08 विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए, लगभग 300 मरीजों का चिकित्सा परीक्षण किया गया।

चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में शंभू शक्ति सेना व स्थानीय लोगों के साथ ही पंचायत के सरपंच-पंच, मुखिया गणों ने सहयोग दिया।

इस अवसर पर आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के महासचिव एमपी सिंह तंवर, छात्रावास अधीक्षक श्री राज, गंगा सिंह कंवर, डॉ एलआर गौतम, डॉ वीडी नायक, डॉ ब्रजेश सिदार, डॉ बृजलाल कराची, डॉ संजय राम चेरवा, डॉ कमलेश कुमार पोर्ते, डॉ लीलाधर सिंह, डॉ रूद्र पाल सिंह कंवर, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, सेवक राम मरावी, रमेश सिरका, बीएम धुर्वे, बहुर सिंह, सरजू सरोटिया, जंगोरायतार मातृशक्ति संघ के सुमन नेताम, क्रृष्णा राजेश, लक्ष्मी मरावी, रमा राज विमला कंवर, प्रोफेसर रमोला कोराम, मोना ध्रुव, विनीता पोर्ते, कुसुम मरकाम, सुनीता सिरका, निशा मांझी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनों ने कार्यक्रम की सराहना करते आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम, दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों के लिए 20 रेसिडेंशियल हॉस्टल स्वीकृत!

दूरस्थ स्कूलों में अब शिक्षकों को मिलेगी रहने की सुविधा कोरबा (आदिनिवासी)| कलेक्टर अजीत वसंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...

More Articles Like This