गुरूवार, अप्रैल 17, 2025

विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए जिला प्रशासन का प्रयास, स्कूलों का निरीक्षण और संवाद!

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)| जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने पाली ब्लॉक के पोड़ी और निरधि ग्राम पंचायत में स्कूलों का दौरा कर विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकंडरी स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षणिक सुविधाओं का जायजा लिया।

विद्यार्थियों को प्रेरित किया कैरियर निर्माण के लिए
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी की अपनी अलग प्रतिभा और रुचि होती है। उन्होंने छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का प्रशिक्षण और अन्य खर्च उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सत्र में 12वीं पास सौ विद्यार्थियों को डीएमएफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी।

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के निर्देश
ग्राम पोड़ी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में उन्होंने स्कूल प्राचार्य से संवाद कर स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। 12वीं कक्षा के बायोलॉजी के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने उन्हें प्रदेश स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने विद्यालय में डिजिटल उपकरणों के उपयोग और जनरल नॉलेज की तैयारी को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील पर जोर
निरधि ग्राम के प्राथमिक शाला बेलपारा में विद्यार्थियों से संवाद के दौरान कलेक्टर ने मिड-डे मील और नाश्ते की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानपाठिका को निर्देश दिया कि प्रार्थना सभा के दौरान जिले और राज्य की महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को बताई जाएं।

धुँए से मिली मुक्ति
निरीक्षण के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि गैस चूल्हे की सुविधा मिलने से खाना जल्दी बनने लगा है और रसोईघर में लकड़ी के धुँए से राहत मिली है। कलेक्टर ने महिलाओं को गैस चूल्हे का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, एसडीएम सीमा पात्रे और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए बालको की नई शिक्षा सहायता नीति: समावेशिता की दिशा में एक सशक्त कदम

बालकोनगर (आदिनिवासी)। वेदांता समूह की सहयोगी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए एक प्रगतिशील शिक्षा...

More Articles Like This