निर्धारित समयसीमा में स्कूल, हॉस्टल और अन्य विकास परियोजनाएं पूरी करने के आदेश
कोरबा (आदिनिवासी)| कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि जिले के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।
कलेक्टर ने खनिज न्यास मद से स्वीकृत नए स्कूल भवनों के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नए स्कूल भवनों का निर्माण कार्य हर हाल में अप्रैल 2025 तक पूरा हो, ताकि नए शिक्षण सत्र की शुरुआत इन विद्यालयों में हो सके। साथ ही, कलेक्टर ने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ-साथ हैंडओवर प्रक्रिया की जिम्मेदारी भी संबंधित विभागीय अधिकारियों की होगी।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति के दो माह के भीतर अनुबंध प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल और दिव्यांग विद्यालय जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए। इसके साथ ही, अतिरिक्त भवन निर्माण और मरम्मत के कार्यों को भी तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के आदेश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यालय, स्कूल, आश्रम छात्रावास, वृद्धाश्रम जैसे वंचित वर्गों के लिए चल रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
कलेक्टर ने ट्रांजिट हॉस्टल, आवासीय भवनों, और कन्वेंशन सेंटर जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गृह निर्माण विभाग को कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया।
नगर निगम आयुक्त को भी निर्देश दिए गए कि पीजी कॉलेज, जिला चिकित्सालय, अशोक वाटिका, और एनसीडीसी के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार, जल संसाधन विभाग को जलाशय, नहर निर्माण और व्यपवर्तन से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया।
कलेक्टर ने नगरीय निकाय अधिकारियों को सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट, और पार्क निर्माण जैसे जनहित कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को एसडीएम और नगरीय निकाय की टीम के साथ चर्चा कर जल्द प्रस्तावित किया जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में नए स्कूल भवनों का निर्माण कार्य भी अप्रैल 2025 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नए सत्र की शुरुआत सुचारू रूप से हो सके।
इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, डिप्टी कलेक्टर गौतम सिंह समेत पीडब्ल्यूडी, सेतु विभाग, हाउसिंग बोर्ड, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग और नगरीय निकाय के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीँ आम जनता इस बैठक के बाद जिले में चल रहे निर्माण कार्यो में तेजी आने तथा समय पर कार्य पूर्ण होने की उम्मीद कर रही है|