बुधवार, जनवरी 21, 2026

स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने फहराया तिरंगा, वीर शहीदों को किया नमन

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)| स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज जिला कलेक्टोरेट परिसर देशभक्ति की भावनाओं से गूंज उठा, जब कलेक्टर अजीत वसंत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता के अमर पर्व का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया।

तिरंगे के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर वसंत द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई। यह क्षण पूरे वातावरण को श्रद्धा और गर्व से भर देने वाला था।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गूंजी देशभक्ति की स्वर लहरियां

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत, भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को भावुक कर दिया और आजादी के अमर सेनानियों के बलिदान को याद दिलाया।

कलेक्टर का संदेश – कर्तव्य ही सच्ची देशभक्ति

अपने संबोधन में कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा —
“हमारा देश तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर है। यह हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करें। देश के महानायकों के आदर्शों को आत्मसात कर हमें उनकी दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।”

उन्होंने शासकीय सेवा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह अवसर कड़ी मेहनत और संघर्ष से मिलता है, इसलिए हर अधिकारी और कर्मचारी को अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए समय पर और समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए।

टीम वर्क और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन

कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए शासकीय योजनाओं का उत्कृष्ट और प्रभावी क्रियान्वयन करें, ताकि आम जनता को इनका अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार और जनता, दोनों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी को अपनी 100% भागीदारी देनी होगी।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर मनोज बंजारे और श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह व ऋचा सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी भर्ती: अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी; दावा-आपत्ति 29 जनवरी तक

कोरबा (आदिनिवासी)। एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा (शहरी) अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती...

More Articles Like This