बुधवार, नवम्बर 20, 2024

कोरबा कलेक्टर की सख्त हिदायत: अनुकंपा नियुक्ति, विद्युत व्यवस्था और विकास कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास कार्यों और लंबित प्रकरणों की व्यापक समीक्षा की। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अनुकंपा नियुक्ति, विद्युत सुविधा, प्रीपेड ऑटो बूथ, और अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे।

अनुकंपा नियुक्तियों में गति लाने का निर्देश
कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्तियों के लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के नए निर्देशानुसार, यदि तृतीय श्रेणी के पद उपलब्ध नहीं हैं, तो अभ्यर्थियों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति दी जाए। सभी विभाग प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो।

विद्युत व्यवस्था में सुधार और दूरस्थ क्षेत्रों तक बिजली पहुंचाने का फैसला
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि 10 से अधिक परिवारों वाले विद्युत-विहीन बसाहटों में बिजली पहुंचाने के लिए शीघ्र सर्वे किया जाए। उन्होंने लो वोल्टेज की समस्याओं को दूर करने और प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत अपडेशन कार्य को प्राथमिकता देने का भी आदेश दिया।
प्रीपेड ऑटो बूथ की पहल
कलेक्टर ने शहर में प्रीपेड ऑटो बूथ स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने, किराया दर निर्धारित करने, और ऑटो रिक्शा संघ के साथ सहमति बनाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया। यह पहल यात्रियों को मनमाने किराए से राहत देने के उद्देश्य से की जा रही है।

शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रगति
बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण, जाति प्रमाण पत्र वितरण, और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित कर पात्र हितग्राहियों के दस्तावेज पूरे करने और सभी निर्माण कार्यों को जनपद सीईओ की निगरानी में तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया।

आचार संहिता से पहले राशि वसूली का आदेश
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को आचार संहिता लागू होने से पहले पंचायतों से लंबित राशि वसूली कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय कार्यों में लापरवाही करने वाले सरपंचों और सचिवों पर भी सख्ती बरतने को कहा।

विकास कार्यों को तेज़ करने पर जोर
कलेक्टर ने सुनालिया नहर रेलवे क्रॉसिंग में अंडरपास निर्माण के लिए प्रभावितों को मुआवजा वितरण में तेजी लाने को कहा। इसके साथ ही, स्कूलों में साइकिल स्टैंड, छात्रावासों और स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँच मार्ग निर्माण, और मंदिरों में सोलर लाइट लगाने जैसे कार्यों पर भी जोर दिया गया।

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे और जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में देरी से जनता का विश्वास कमजोर होता है, इसलिए सभी अधिकारी पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करें।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This