शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

‘सत्ता की ओर अग्रसर समाज’ अभियान बैठक संपन्न

Must Read

शासक थे पूर्वज, आप भी शासक बने, वोट देवा नहीं, अब वोट लेवा समाज बने!

बिलासपुर (आदिनिवासी)। ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ नामक इस जुमले के साथ देश अमृतपान में मदहोश है लेकिन आदिवासी समुदाय के हिस्से क्या अमृत आया? आया तो कितना आया? या सिर्फ विष ही मिला। इस विषय पर गहन चिंतन मनन और जागरण अभियान विभिन्न क्षेत्रों में जारी है। इसी क्रम में “समाज सत्ता की ओर अग्रसर” अभियान के प्रदेश संयोजक जीवराखन लाल मरई और विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव कोटा क्षेत्र पहुंचे।

कोटा-बेलगहना क्षेत्र के सम्मानित सगाजन वन विभाग विश्राम गृह बेलगहना में एकत्रित हुए और आगामी विधान सभा चुनाव में समाज की भूमिका पर चर्चा किये।

इस चर्चा में मनोहर राज जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सविता साय प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) रमेश चन्द्र श्याम जिला अध्यक्ष, गोपालसिंह ध्रुव जिला उपाध्यक्ष, निरंजन पैकरा जिला उपाध्यक्ष, कुंमराम ध्रुव जिला संयुक्त सचिव, लखन पैकरा पूर्व जनपद अध्यक्ष, समय सिंह गोंड कार्यकारी जिला

अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, परमेश्वर खुशरो जिला, विजय ध्रुव अध्यक्ष बेलगहना परिक्षेत्र, ललिता पैकरा अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) बेलगहना परिक्षेत्र, गोरेलाल उद्देश, विनय ओट्टी, हुकुम पोर्ते, अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, मस्तुरी परिक्षेत्र, राजेन्द्र मरकाम जिला उपाध्यक्ष, गोंडवाना गोंड महासभा सहित क्षेत्र के अनेकों सम्मानित जनप्रतिनिधि और सगाजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This