गुरूवार, अक्टूबर 31, 2024

संवेदनशील पुलिसिंग: पुलिस जवान की मानवता की मिसाल

Must Read

गर्भवती महिला को 3 कि.मी. कांवर में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

रायगढ़ (अदिनिवासी)। पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का एक उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया है। थाना कापू क्षेत्र के पहाड़ जंगल में बसे पारेमेर घुटरूपारा गांव में एक गर्भवती महिला की मदद के लिए पुलिस ने जो किया, वह बहुत ही सराहनीय है। बरसात के कारण गांव में चार पहिया वाहन का पहुंचना मुश्किल हो गया था। ऐसे में गर्भवती सुष्मिता (28) को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे परिवार चिंतित हो गया।

परिवार ने तुरंत डायल 112 को कॉल किया। मेडिकल इमरजेंसी का कॉल थाना कापू राईनो को प्राप्त हुआ। आरक्षक विपिन किशोर खलखो और ईआरवी वाहन चालक छोटू दास तुरंत सहायता के लिए रवाना हुए। गांव तक रास्ता न होने के कारण दोनों पैदल ही गर्भवती महिला के घर पहुंचे। महिला की स्थिति गंभीर देखकर आरक्षक प्रबल किशोर ने बिना समय गवाएं उसे कांवर में उठाने का निर्णय लिया।

गांव के एक युवक के साथ कांवर में महिला को उठाकर आरक्षक और वाहन चालक 3 कि.मी. पहाड़ी और नाला पार कर वाहन तक पहुंचे। रास्ते में महिला की पीड़ा बढ़ने पर उन्होंने वाहन को पेड़ की आड़ में खड़ा कर दिया और मितानिन की सहायता से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। तत्पश्चात महिला और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं।
इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, चैनपुर, सुवाभोंडी और अमगांव का किया गया विस्थापन!

कोरबा (आदिनिवासी)| राज्य शासन की अधिसूचना क्रमांक बी-1 -11-95 -बाईस-पं-2- भाग चार दिनांक 23 फरवरी, 1999 द्वारा प्रदत्त शक्तियों...

More Articles Like This