वरिष्ठ नागरिकों के प्रति समाज में सुरक्षा और सम्मान विकसित करने की आवश्यकता
कोरबा (आदिनिवासी)। अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर आज सियान सदन में जिला प्रशासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजकिशोर प्रसाद नगर पालिका निगम ने इस अवसर पर कहा कि घर परिवार में वृद्ध माता-पिता एक बरगद के पेड़ के समान है, इनकी छाया ही बहुत सुकून देने वाली है। इनके आशीर्वाद से घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है। हमें वृद्धावस्था में इनका समुचित ख्याल रखना चाहिए।
समय के साथ वृद्धावस्था में एकाकीपन तनाव का कारण बनता है। नई पीढ़ी अपने माता-पिता को अपने पास और साथ रखकर पारिवारिक वातावरण को और भी सुखमय बना सकते हैं, इसके लिए सभी को एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए मिलजुलकर रहना होगा। शारीरिक रूप से असमर्थता होने पर वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा करना आने वाले समाज को एक गलत रास्ते पर ले जाने जैसा हो सकता है। इसलिए समाज में सुरक्षा और सम्मान वरिष्ठ नागरिकों के प्रति एक सकारात्मक माहौल विकसित करने में उपयोगी होने के साथ नई पीढ़ी के लिए भी एक बेहतर कल का निर्माण किया जा सकता है। इस तरह के संस्कार अपने घर से ही प्रारंभ होने चाहिए। वृद्धजन दिवस पर वृद्धआश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में श्री जे के तिवारी अध्यक्ष,सियान सदन, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग,सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी,जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित थे।