गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025

बालकोनगर के 04 प्रतिभागियों का राज्य स्पर्धा रायपुर हेतु चयन

Must Read

बालकोनगर (आदिनिवासी)। 22वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा रायपुर में हाकी 14 1आयु वर्ग बालक बालिका स्पर्धा 01 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक आयोजित है। जिसमें बालको नगर के सुखदेव, गगन, तनीश एवं शालू यादव का चयन हुआ है।
इस उपलब्धि पर सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, आर के पांडे, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, भोजेंद्र सिंह प्राचार्य मिनीमाता स्कूल बाल्को नगर, गोपाल दास, धनराज निर्मलकर, नैतिक दास, प्रभात सिंह, चंदन मोरिया, महेंद्र पटेल, महेंद्र चंद्रा, कुमारी रंजीता सिंह आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको के सेवानिवृत्त कामगारों की हक और सम्मान की लड़ाई तेज़ — 15 अक्टूबर को एकता पीठ में होगी निर्णायक बैठक

स्थान: एकता पीठ परिसर, ऐक्टू यूनियन कार्यालय, बालकोनगर, कोरबासमय: प्रातः 11:30 बजे से कोरबा (आदिनिवासी)। बालको के सेवानिवृत्त श्रमिकों के...

More Articles Like This