बुधवार, जनवरी 21, 2026

एसडीएम खरसिया ने स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्यों का किया निरीक्षण 

Must Read

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया रोहित सिंह ने विकासखंड खरसिया में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण/मरम्मत कार्य, खनिज न्यास मद, समग्र शिक्षा अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया हिमांशु साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जितेंद्र वर्मा एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विकासखंड खरसिया प्रदीप कुमार साहू दल में उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सिन्हा के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश प्रसारित किए गए हैं कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न विद्यालयों के मरम्मत/जीर्णोद्धार एवं नवीन विद्यालय भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उच्च स्तर की हो, किसी भी स्थिति में निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना है। एसडीएम श्री सिंह ने आज विकासखंड स्तरीय टीम के द्वारा माध्यमिक शाला भालूनारा, प्राथमिक शाला अगासमार, प्राथमिक शाला रावणभाठा बर्रा, प्राथमिक शाला बर्रा, प्राथमिक शाला डीपापारा नगोई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरपार (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय) प्राथमिक शाला गोरपार, प्राथमिक शाला कसाईपाली, प्राथमिक शाला कोठीकुंडा, प्राथमिक शाला पतरापाली विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम खरसिया के द्वारा निर्माण एजेंसी/ठेकेदारों को निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने एवं नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व ही निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में एसडीएम खरसिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरपार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के प्रवेश द्वार को तोड़कर नवीन प्रवेश द्वार तैयार कर विद्यालय के नाम की आयरन होल्डिंग लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।

जर्जर अनुपयोगी पुराने शाला भवन को डिस्मेंटल करने हेतु त्वरित आवश्यक कार्यवाही हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। विद्यालय भवनों के साथ सभी शाला भवनों को एक ही कलर के गोबर पेंट से पोताई करने हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियो को निर्देशित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया को जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ त्वरित रूप से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी भर्ती: अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी; दावा-आपत्ति 29 जनवरी तक

कोरबा (आदिनिवासी)। एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा (शहरी) अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती...

More Articles Like This