रायगढ़ (आदिनिवासी)। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) का पंजीयन/स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल द्धह्लह्लश्च://http://postmatricscholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से किया जा रहा है। भारत सरकार के नियमानुसार विद्यार्थियों को पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों का बैंक खाते का आधार से सीडिंग होना अनिवार्य है।
विद्यार्थियों के बैंक खाते का आधार सीडिंग नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना संभव नहीं हो रहा है। वर्ष 2022-23 के ऐसे विद्यार्थी जिनका छात्रवृत्ति भुगतान नहीं हुआ है वे तत्काल अपना व्यक्तिगत बैंक खाता को आधार सीडिंग कराकर 25 मई 2023 के पूर्व कार्यालय, कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ में संपर्क कर सकते है। निर्धारित समयावधि तक आधार सीडिंग की जानकारी नहीं दिए जाने की दशा में संबंधितों को छात्रवृत्ति भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा।