बिलासपुर (आदिनिवासी)। सर्व आदिवासी समाज ने बिलासपुर खैरवार समाज के साथ मिलकर क्रांतिकारी शहीद “नीलाम्बर पीताम्बर खैरवार” बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। नीलाम्बर पीताम्बर बंधु पलामू क्षेत्र के दबंग जमींदार चेम सिंह के पुत्र थे। ये अपने रियाया के जंगल जमीन और अपनी जमींदारी की रक्षा के लिए दिकुओं तथा उनके आका अंग्रेजों से लड़ते थे. कर्नल डाल्टन ने दोनों भाइयों को 28 मार्च 1859 को सरेआम पेड़ में लटकाकर फांसी की सजा दी थी. उस जगह को आज डाल्टनगंज के नाम से जाना जाता है।
कुछ वर्ष पहले मई में आदिवासियों के लिए अलग धर्म कालम के लिए आयोजित सम्मलेन में रांची गया था, वहीँ से खैरवार बंधुओं को छत्तीसगढ़ में भी परिचित कराने की प्रेरणा मिली थी। रांची एक ऐसा शहर है जहाँ चौक चौराहा स्कुल, कालेज, अस्पताल बाग़ बगीचे के नाम आदिवासी महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं। वहां एक आदिवासी संग्रहालय भी जहाँ भारत के सभी आदिवासियों के जीवन और रहन सहन दर्शाने वाली मूर्तिशिल्प की झांकी (Tablue) रखी गई है।
रांची मोरहाबादी में नीलाम्बर पीताम्बर खैरवार के नाम पर विशाल उद्यान है जहाँ इनकी आदमकद कांस्य प्रतिमा स्थापित है।
पिछले वर्ष मैं 28 मार्च २०२२२ को मैं डभरा में दिवंगत ससुरजी के दशगात्र कार्य के तैयारी में था. वहीँ पर क्षेत्र के साथियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया था. बिलासपुर में भी साथियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन के लिए सुझाव दिया था।
इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो सकता है, मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय नगर हो सकता है तो क्या डाल्टनगंज नीलाम्बर पीताम्बर खैरवार नगर नहीं हो सकता है? इसके लिए हम मांग कर सकते हैं। याचना कर सकते हैं … क्योंकि हम याचक हैं … शासक नहीं… यह विडम्बना है… हम शासक बनने की बात सोच भी नहीं सकते हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सर्वश्री/श्रीमती रंगिया प्रधान जिला अध्यक्ष महिला प्र. प्रेमसागर मरकाम जिला उपाध्य सर्व श्री समय सिंह गोंड कार्यकारी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा जिला बिलासपुर. अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्र. सीपत परिक्षेत्र, राजेन्द्र मरकाम जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा जिला बिलासपुर, फिरतराम मरकाम उपाध्यक्ष गोंड समाज एरमसही उपकेन्द्र, रामाधार नेताम कोषध्यक्ष खैरा परिक्षेत्र, कार्तिक राम मरावी मनोज भगत अध्यक्ष युवा प्र. उरांव समाज, बिलासपुर, जगदीश प्रसाद सिदार, बद्री खैरवार संगठन मंत्री युवा प्र. सर्व आदिवासी समाज, अजय कुमार पंकज, रामाधार नेताम कोषाध्यक्ष खैरा परिक्षेत्र, फेकन सिंह मरावी मोहित राम खैरवार अध्यक्ष खैरवार समाज, के.के. पैकरा प्रतिनिधि अध्यक्ष कँवर समाज उपस्थित थे।