शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

सेजेस गोढ़ी ने विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज में मारी बाजी: मिशन-उत्कर्ष के तहत हर माह हो रही है प्रतियोगिता आयोजित!

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में शिक्षा गुणवत्ता विकास के लिये लागू मिशन उत्कर्ष के अंतर्गत कक्षा नवमीं से बारहवीं तक अध्ययन कर रहे छात्रों के लिये हर माह विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शाला स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि बच्चों का विज्ञान एवं गणित के ज्ञान में वृद्धि हो और उनका रुझान इस विषय की ओर हो। निर्देश के परिपालन में आज सेजेस तमनार में विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें विकासखण्ड के सेजेस तमनार, कन्या गोढ़ी, कुंजेमुरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमनार, धौराभांठा, लिबरा, कोलम चितवाही, उरबा, देवगढ़, टांगरघाट, के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सेजेस कन्या गोढ़ी के हेमा यादव एवं संजना चक्रोबर्ती ने प्रथम स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलम चितवाही के राहुल राठिया एवं पुरुषोत्तम चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी शाला जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो आगामी 31 अगस्त 2024 को आयोजित होगी उसमें भाग लेगी। क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक उमेश पटेल, मंजू पटेल, खिरोदिनी पटनायक रहे। क्विज प्रतियोगिता का संचालन जयराम विश्वाल द्वारा किया गया। विजयी प्रतिभागियों को बीईओ मोनिका गुप्ता, एबीईओ उत्तरा सिदार, बीआरसी जय प्रकाश साहू एवं सेजेस प्राचार्य बालकृष्ण वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

“जनहित कार्यों को प्राथमिकता दें, विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा (आदिनिवासी) | कोरबा जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास...

More Articles Like This