शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024

लो-वोल्टेज, सिंगल फेज की समस्या वाले दूरस्थ क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने: DMF से 54 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत!

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी )| कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु डीएमएफ मद से 54 लाख से अधिक राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे दूरस्थ इलाकों के विद्युत विहीन क्षेत्र, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता, लो-वोल्टेज व सिंगल फेज की समस्या वाले विभिन्न गांवों के पारा-मोहल्ला मजरा टोला लाभान्वित होंगे।

स्वीकृत कार्यों में संचार संधारण संभाग सीएसपीडीसीएल कटघोरा अंतर्गत ग्राम पसान में 63 केवीए विद्युत वितरण के लिए 01 नग अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने हेतु 7,81,803 रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पाठा के मजराटोला ठाकुदरदेव को विद्युतीकृत करने हेतु 3,88,965 रूपए एवं मजराटोला कोयलारगडरा व भुगजगकछार को विद्युतीकृत करने हेतु 22,16,810 रूपए, ग्राम मेरई के मजराटोला मुड़मिसनी को विद्युतीकृत हेतु 4,20,944 रूपए, ग्राम धनवारा के मजराटोला अमेरकाछार में विद्युत व्यवस्था हेतु 5,04,819 रूपए, ग्राम मेरई के मजराटोला कराडांड को विद्युतीकृत करने हेतु 2,70,957 रूपए, मजराटोला पीढ़ादेव को विद्युतीकृत करने हेतु 4,66,019 रूपए तथा ग्राम तेलियामार के निम्नदाब विद्युत लाइन को सिंगल फेज से थ्री फेज में बदलने हेतु राशि 3,71,040 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

हमें उम्मीद है कि लम्बे समय से लो-वोल्टेज, सिंगल फेज की समस्या से प्रभावित ग्रामीणों को अब इस समस्या से निजात मिल पायेगा|

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल के मैदान पर महिलाओं का परचम: रायगढ़ में महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न!

खिलाड़ियों ने दिखाया साहस और कौशल, नए कीर्तिमान स्थापित किए रायगढ़| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर...

More Articles Like This