कोरबा (आदिनिवासी)| जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कोरबा ने जिले के बैंकों के सहयोग से रैंप (RAMP) योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण इन्वेस्टर मीट एवं कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया। इस कार्यशाला में 75 से अधिक प्रतिभागियों, जिनमें बैंकर्स, उद्योगपति, नए उद्यमी और महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य शामिल थे, ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
योजना की जानकारी और उद्यमियों को प्रोत्साहन
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी महाप्रबंधक विनय टेगर द्वारा किया गया, जिन्होंने रैंप योजना के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग ने बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नए उद्यमियों के ऋण आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत किया जाए और तय समय सीमा में ऋण वितरित किया जाए, ताकि विभागीय योजनाओं का वार्षिक लक्ष्य समय पर पूरा हो सके।
बैंकों और उद्यमियों के बीच सीधा संवाद
लीड बैंक अधिकारी कृष्णा भगत ने ऋण सुविधाओं और ऋण वितरण के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में उपस्थित उद्योगपतियों और उद्यमियों ने भी अपनी चुनौतियों और अनुभवों को साझा किया। इसमें डीआरपी (District Resource Persons) और सफल उद्यमियों ने अपनी सफलता की कहानियां सुनाकर नए उद्यमियों को प्रेरित किया।
महिला स्व-सहायता समूहों की भागीदारी
कार्यक्रम में विभिन्न महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों ने भी भाग लिया, जिन्होंने बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं और बैंक सहयोग से वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
विकास और निवेश को बढ़ावा देने की पहल
इस इन्वेस्टर मीट ने न केवल योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी, बल्कि उद्यमियों और बैंकों के बीच विश्वास और सहयोग को मजबूत किया। पारदर्शी संवाद और समयबद्ध ऋण वितरण पर जोर देकर, यह कार्यशाला कोरबा जिले में निवेश और उद्योग विकास को नई गति देने का प्रयास साबित हुई।
(प्रशासनिक सूत्रों पर आधारित)