शनिवार, जुलाई 27, 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों के लिए सुरक्षा कवच

Must Read

योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में अब तक 1789 बीमित कृषकों को किया गया बीमा पालिसी का वितरण

रायगढ़। लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम-जामबहार निवासी कृषक श्री सेवाराम भगत ने कहा कि फसल नुकसान की स्थिति में मुझे पूर्व में बीमा योजना का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि हम जैसे किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा एक वरदान है। जिससे खेती-किसानी में नुकसान होने पर बीमा कंपनी के माध्यम से नुकसान की भरपायी मिल जाती है, यह बहुत ही अच्छी योजना है। इस वर्ष भी मैं बीमा करवाया हूं जिसका पालिसी बीमा मुझे मिल गया है। इसी तरह तमनार विकासखण्ड के ग्राम-कसडोल निवासी श्री भूपेन्द्र साहू ने कहा कि फसल बीमा किसानों के लिए सुरक्षा कवच है। पिछले वर्ष भी मैने फसल बीमा करवाया था, जिसका मुझे मुआवजा मिल गया। इस वर्ष भी मैने बीमा करवाया है जिसकी बीमा पालिसी मुझे मिल गया है। ग्राम-बीरसिंघा की प्रमिला पैकरा ने बताया कि वह अपने पिता जी के नाम से टमाटर फसल के लिए बीमा करवायी थी। जिसकी बीमा पालिसी मुझे मिल गयी है। उन्होंने जिले के सभी किसानों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया।

उप संचालक कृषि अनिल वर्मा ने जानकारी देेते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदाओं में होने वाले फसल के नुकसान से पीडि़त किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य है। यह योजना बेमौसम बारिश, सूखा और अन्य प्राकृतिक अथवा स्थानीय आपदाओं की वजह से होने वाले नुकसान से बचाती है। योजना के तहत फसल बुआई से पहल, खड़ी फसल या कटाई के 14 दिन बाद तक फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ  से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। जिनका फायदा देशभर के करोड़ों किसान उठाते हैं। इस योजना में कम प्रीमियम देकर किसान अपनी फसल का बीमा करवाते हैं, अगर फसल को कोई नुकसान पहुंचता है तो उन्हें इसका पूरा मुआवजा मिल जाता है। फसल को नुकसान पहुंचने की स्थिति में 72 घंटे के भीतर आपको इसकी सूचना राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी समितियां, लोक सेवा केन्द्र, भारत सरकार की क्रॉप इंश्योरेंस ऐप, जिला, तहसील स्तर के कृषि अथवा राजस्व कार्यालय अथवा बीमा कंपनी एवं नि:शुल्क सहायता सेवा नंबर रायपुर 1800 419 0344 अथवा भारत सरकार के सहायता सेवा नंबर 14447 में दे सकते है। जिसके बाद दावा सही पाए जाने पर आपको बीमा मिल जाएगा।

भारतीय कृषि बीमा कंपनी, रायगढ़ के जिला समन्वयक संजीव कुमार साहू ने बताया कि वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ में 2060 किसानों को 2 करोड़ 79 लाख 55 हजार 180 रुपये का भुगतान किया गया। इसी तरह रबी के लिए कुल 193 किसानों को 24 लाख 16 हजार 290 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

मेरी पालिसी मेरे हाथ के तहत बीमित कृषकों को बीमा पालिसी का किया जा रहा वितरण
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना जिले में संचालित है। जिसके अंतर्गत मौसम रबी-2023-24 में कुल 2231 कृषक बीमित हुए है, जिन्हें मेरी पालिसी मेरे हाथ के तहत बीमा पालिसी का वितरण भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा विभागीय सहयोग से किया जा रहा है। योजनान्तर्गत अब तक 1789 बीमित कृषकों को बीमा पालिसी कंपनी द्वारा विभागीय समन्वय के साथ बीमा पालिसी का वितरण कर दिया गया है। शेष कृषकों की बीमा पालिसी का वितरण किया जा रहा है। 


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

आदिवासी अधिकारों के लिए गुणपुर में विशाल सभा: शहीद दिवस और विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन

गुणपुर (अदिनिवासी)। गुणपुर ब्लॉक के चालकम्भा गांव में 25 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित...

More Articles Like This