शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

धन साय का सपना पूरा: PM आवास योजना से मिला पक्का घर

Must Read

गरीबी से मुक्ति: PM आवास योजना ने बदली धन साय की जिंदगी

कोरबा (आदिनिवासी)| सरभोंका ग्राम पंचायत के निवासी धन साय उराँव ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका खुद का पक्का मकान बन पाएगा। गरीबी में जीवन बिताने वाले धन साय और उनका परिवार अब प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की बदौलत अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं।

धन साय और उनकी पत्नी बहालो बाई सालों से मजदूरी करके गुजारा करते थे। उनकी आय इतनी कम थी कि पक्का मकान बनवाना सपना जैसा लगता था। बारिश के दिनों में झोपड़ी में टपकती छत और गीले फर्श ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी थीं।

धन साय का नाम जब प्रधानमंत्री आवास योजना में चुना गया, तो उन्हें लगा कि यह कोई सपना है। धीरे-धीरे किस्तों में मिली राशि से उनका मकान बनने लगा। अब उनका घर अंतिम चरण में है, और वे जल्द ही इसमें शिफ्ट हो जाएंगे।

धन साय ने खुशी जताते हुए कहा, “हर साल बारिश में हमें बहुत परेशानी होती थी। खपरैल ठीक करनी पड़ती, पानी टपकता रहता। अब हमारा पक्का मकान बन गया है, इस बार हम सुकून से रह पाएंगे।”

धन साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “सरकार ने हम गरीबों की चिंता की है, इसलिए हमारा सपना पूरा हो पाया।”

(प्रशासनिक सूत्रों पर आधारित)

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

“जनहित कार्यों को प्राथमिकता दें, विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा (आदिनिवासी) | कोरबा जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास...

More Articles Like This