शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

NH प्रभावित 130 किसानों को नहीं मिला मुआवजा: 29 अगस्त को गोंगपा करेगी चक्का जाम

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रफीक अहमद ने एस.डी.एम कटघोरा को कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में दिनांक 29 अगस्त को रापाखर्रा पुल के उपर सुतर्रा रोड में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। गोंगपा नेता ने कहा है कि पथरापाली से शिवपुर N.H.130 के ग्रामीण किसानों के जमीनों के मुआवजा की राशि अभी तक नहीं मिली है। किसानों की भूमि जो वन अधिकार पट्टा, कब्जा की भूमि, उनके हक की भूमि जिस पर किसान अपना जीवन यापन करता। वह जमीन अब एन एच 130 के लिये अधिग्रहित की गयी है। जिसका मुआवजा अभी तक अप्राप्त है।

NH-130 का निर्माण अभी पूरा नही हुआ है, लेकिन N.H.A.I के द्वारा मदनपुर में टोल टैक्स अवैध रूप से वसूला जा रहा है। जिसे तत्काल बंद किया जाये। 05 साल बीत जाने के बाद भी ग्राम सुतर्रा, कापूबहरा और जुराली के किसानों की मुआवजा राशि अभी तक अप्राप्त है। उन किसानों को मुआवजा राशि तत्काल दिया जाये। N.H.A.I के द्वारा ग्रामीणों को कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसाने का कार्य किया जा रहा है। गोंगपा नेता रफीक अहमद ने कहा है कि 28 अगस्त के पूर्व भुगतान नहीं करने की स्थिति में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा NH-130 के खिलाफ 29 अगस्त को सुतर्रा सड़क में, रापाखर्रा पुल पर चक्काजाम किया जायेगा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This