सोमवार, अप्रैल 21, 2025

मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर: आज 24 मई को 08 स्थानों में लगेंगे

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट मंगलवार 24 मई को विभिन्न 08 वार्डाे में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 मई मंगलवार को वार्ड क्र. 08 इमलीडुग्गू कुम्हार मोहल्ला शिव मंदिर के पास, वार्ड क्र.14 पम्प हाउस वार्ड कार्यालय के पास, वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार स्वागत गेट के पास, वार्ड क्र. 34 बेलगिरी बस्ती अमर सिंह होटल के पीछे स्टेज, वार्ड क्र. 47 डबरीपारा मोहन टाकिज के पास, वार्ड क्र. 51 श्यामनगर सामुदायिक मंच के पास, वार्ड क्र. 62 नरईबोध स्टेज के पास, वार्ड क्र.63 भीम सेनिहा मंदिर जयस्तंभ चौक के पास कैम्प लगाए जाएंगे।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डाे में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकोें को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

एसईसीएल की क्षेत्रीय बैठकों में बड़ी सहमति: स्थानीय मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई, विस्थापितों को राहत और विकास की नई राह

एसईसीएल की क्षेत्रीय बैठकों में विकास की रफ्तार तेज़, विस्थापितों को मिलेगा न्याय और सम्मान कोरबा (आदिनिवासी)। ऊर्जाधानी कोरबा में...

More Articles Like This