गुरूवार, सितम्बर 19, 2024

निगम के विभिन्न कार्यो को एम.आई.सी.ने दी स्वीकृति

Must Read

महापौर की अध्यक्षता एवं आयुक्त की विशेष उपस्थिति में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

कोरबा (आदिनिवासी)। महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल की बैठक में निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, जनसेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो सहित अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। बैठक के दौरान विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो के साथ-साथ अन्य प्रस्तुत प्रस्तावों पर एम.आई.सी.द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई एवं आवश्यक निर्णय लिए गए।

मेयर इन काउंसलि की बैठक के दौरान वार्ड क्र. 31 खरमोरा में नाली निर्माण तथा कंकाली मंदिर के समीप शेड निर्माण, वार्ड क्र. 31 खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी से दादर चौक तक 01 करोड़ 85 लाख 78 हजार रूपये की लागत से बी.टी. रोड निर्माण, वार्ड क्र. 22 एच.आई.जी. कालोनी, एम.पी.नगर शिवाजीनगर व वार्ड क्र. 28 आर.पी.नगर में 03 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से बी.टी. रोड निर्माण, सुनालिय चौक से सीतामणी चौक तक, मैगजीनभांठा से वीरसामुड़ा चौक तक तथा बांकीमोंगरा चौक के विभिन्न स्थानों पर 03 करोड़ 25 लाख 13 हजार रूपये की लागत से बी.टी. रोड निर्माण, वार्ड क्र. 01 अग्रसेन तिराहा से ओव्हर ब्रिज तक, वार्ड क्र. 07 गायत्री मंदिर स्कूल से हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन तक, वार्ड क्र. 02 सुनालिया ब्रिज से अग्रसेन तिराहा तक, गुरू घासीदास चौक से एस.ई.सी.एल. मेन गेट मुड़ापार तक, दादरखुर्द से भालूसटका तक, वार्ड क्र. 51 चौरसिया चिकन सेंटर से एन.सी.डी.सी. प्लांट रोड तक 03 करोड़ 61 लाख 53 हजार रूपये की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य के साथ-साथ विभिन्न स्थलों पर निर्मित दुकानों के आबंटन, अप्पू गार्डन में कैफेटेरिया कम पार्किंग, दीनदयाल व्यवसायिक काम्पलेक्स भवन के आबंटन, इंदिरा व्यवसायिक परिसर, घ्ंाटाघर काम्पलेक्स आंतरिक भाग में रिक्त स्थल में दुकान निर्माण, कम्प्यूटरीकृत जाब वर्क हेतु वार्षिक दर, वार्ड क्र. 13 में रोड मरम्मत कार्य, निगम के विभिन्न उद्यानों हेतु वार्षिक दर निर्धारण, वायु गुणवत्ता सुधार संबंधी कार्ययोजना, निगम के विभिन्न कार्यो हेतु वार्षिक दर निर्धारण, विभिन्न योजनाओं के तहत निगम क्षेत्र में बी.टी.सड़क निर्माण, मेजर ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक पाईप विस्थापन, निगम के विभिन्न वार्डो में सड़क डामरीकरण संधारण सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण सहित अन्य विभिन्न कार्यो, सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ प्रस्ताव मेयर इन काउंसिल के समक्ष विचार एवं निर्णय हेतु प्रस्तुत किए गए, जिस पर मेयर इन काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा आवश्यक निर्णय लिए गए।

निगम के विभिन्न कार्यो की समीक्षा

बैठक के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो यथा सड़क, नाली, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाईट,साफ-सफाई कार्य के साथ-साथ निगम के विभिन्न शाखाओं व विभागों से संबंधित कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो की बेहतरी, साफ-सफाई कार्यो की बेहतर व्यवस्था, निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान तथा समयसीमा में उन्हें पूरा करने आदि के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, कृपाराम साहू, अमरजीत सिंह, सुनीता राठौर, सुनील पटेल, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, फूलचंद सोनवानी, मस्तुल सिंह कंवर, सुखसागर निर्मलकर, रोपा तिर्की, श्रुति कुलदीप, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, भूषण उरांव, एन.के.नाथ, अखिलेश शुक्ला तपन तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, सहायक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर कंवर, अरविंद सिंह आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This